सवाई माधोपुर।
प्रदेश के सियासी गलियारों में किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सूबे के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बीती रात एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। उन्होंने अपने इस निराले अंदाज का जमकर लुफ्त भी उठाया।
दरअसल सवाई माधोपुर के 262वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शृंखला में बीती रात होटल एसोसियन, जिला प्रशासन, पर्यटक विभाग एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय द्वारा फिल्मी गानों सहित राजस्थानी लोक गीत गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद कृषि मंत्री एवं सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। यहां प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार के बाद जैसे ही बॉलीवुड सिंगर ने फिल्मी गानों की प्रस्तुति देना शुरू किया वैसे ही रंगारंग माहौल को देख कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का संगीत प्रेम भी उमड़कर बाहर आ गया और उन्होंने वॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय को अपने पास बुलाया और भाभी फ़िल्म का मोहम्मद रफीक द्वारा गाया गया गाना 'चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुवा बेगाना' गाने की फरमाइश की।
डॉ. किरोड़ी की फरमाइश पर सिंगर ने उन्हें गाना गाकर सुनाया। इस दौरान डॉ. किरोड़ी ने भी सिंगर के एक साथ माइक पर गाने के कुछ बोल गुनगुनाये, लेकिन जैसे ही मीडिया के कैमरे उनकी तरफ मुड़े वैसे ही वे माइक से दूर हो गए। किरोड़ी ने सिंगर से मोहम्मद रफीक, मुकेश, किशोरदा और मंन्नाडे के गाने सुनाने की फरमाइस की। इस पर सिंगर रविन्द्र उपाध्यक्ष ने कृषि मंत्री किरोड़ी को कसमें वादे प्यार वफ़ा से वादे है वादों का क्या, ओ हंसनी, ओ मेरे दिल के चैन… चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिए सहित कई पुराने गाने गाकर सुनाए, जिनका डॉक्टर किरोड़ी ने भरपूर लुफ्त उठाया और बार-बार अपने हाथ उठाकर सिंगर द्वारा गाये जा रहे पुराने सदाबहार गानों की दाद दी। डॉक्टर किरोड़ी का संगीत प्रेम देखकर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और आमजन भी दंग रह गए और किरोड़ी की फरमाइस का समर्थन करते हुए जमकर तालियां बजाईं। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने भी किरोड़ी के संगीत प्रेम की भरपूर प्रसंसा की, कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर किरोड़ी देर रात तक कार्यक्रम में डेट रहे और भरपूर लुफ्त उठाया, बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम के दौरान सिंगर रविन्द्र उपाध्यक्ष ने नये ओर पुराने फिल्मी गानों सहित राजस्थानी लोक गीत और देश भक्ति, पंजाबी पॉप और गजलों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर शमां बांध दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पर्यटन अधिकारी मधुसूदन सिंह सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी, होटलियर्स और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया।