सुपौल/पटना.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में सुपौल जिले की ग्राम पंचायत बकौर, वार्ड नम्बर 5 तथा जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मितटाउन हॉल परिसर से 298.0729 करोड़ रुपये की 210 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट केमाध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 13422.75 लाख रुपये की 52 योजनाओं काउद्घाटन तथा 16384.54 लाख रुपये की 158 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने सुपौल के 888.31 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित नगर भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्धाटन किया। नवनिर्मित नगर भवन में ही 15नवनियुक्त महिला पर्यवेक्षिका, वृहद् आश्रय गृह, सुपौल के अंतर्गत 15 नवनियुक्त बाल गृह(बालक) कर्मी तथा 54 नवनियुक्त गृह रक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरानमुख्यमंत्री ने कुछ नवनियुक्त कर्मियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। साथ हीमुख्यमंत्री ने नगर भवन परिसर से ही सुपौल जिला से संबंधित विकासात्मक योजनाओं कारिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित नगर भवन परिसर के बगल में बने तालाब कानिरीक्षण किया और कहा कि यह बहुत अच्छा तालाब बना है। लोग सुबह-शाम यहां परटहलने-घूमने आएंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सुपौल के आउटडोर स्टेडियम के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित खिलाड़ियों सेमुलाकात की और उनका हालचाल जाना। स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नेअधिकारियों से कहा कि इस स्टेडियम का बेहतर ढंग से जीर्णाेद्धार कराएं ताकि खिलाड़ी यहांपर बेहतर ढंग से खेल-कूद सकें और साथ ही खिलाड़ियों की खेल-कूद से संबंधितसुविधाओं की समुचित व्यवस्था कराएं। कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास विभाग के मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, पशु एवं मत्स्यसंसाधन मंत्री श्रीमती रेणु देवी, समाज कल्याण मंत्री सह सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री श्रीमदन सहनी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह, सांसद श्रीदिलेष्वर कामत, विधायक श्री रामविलास कामत, विधायक श्री अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायकश्रीमती वीणा भारती, जदयू जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद यादव, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यसचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिवडॉ0 एस0 सिद्धार्थ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ0 एन0विजयालक्ष्मी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री संदीपपुड्कलकट्टी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक,कोसी प्रमंडल के आयुक्त श्री राजेश कुमार, कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोजकुमार, सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री शैशव यादव सहितअन्य वरीय अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।