Home मध्यप्रदेश घर से बिना बताए निकली लापता नवयुवती को कोतवाली अनूपपुर पुलिस...

घर से बिना बताए निकली लापता नवयुवती को कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने बनारस से किया दस्तयाब

7

अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनो को मिलवाये जाने हेतु सभी थानो में तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को घर से बिना बताए निकल कर लापता हुई नवयुवती को बनारस से दस्तयाब आप कर परिजनों को सौंपने में सफलता प्राप्त की है।
        दिनांक 17. 01. 2025 को    अनूपपुर नगर निवासी पिता के द्वारा  थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी 25 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए जाने के बाद लापता हो गई है  जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान  क्रमांक 03/ 25 पंजीकृत किया जाकर जांच में लिया गया।
         थाना कोतवाली से महिला सहायक उप निरीक्षक हारूँनिशा प्रधान आरक्षक  संदीप साहू एवं आरक्षक अब्दुल की टीम के द्वारा उक्त नवयुवती को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बनारस  से दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है । नवयुवती द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को पूछताछ पर दिए गए कथन बताया गया कि वह अपने मित्र के साथ प्रयागराज में महा कुंभ में स्नान के बाद बनारस घूमने चली गई थी।