Home छत्तीसगढ़ मतगणना की ऐलान की अलग-अलग तारीखों पर कांग्रेस ने जताई असहमति

मतगणना की ऐलान की अलग-अलग तारीखों पर कांग्रेस ने जताई असहमति

11

रायपुर

प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य निर्वाचान आयोग की ओर से निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत के मतगणना की ऐलान की अलग-अलग तारीखों पर असहमति जताई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 का 15 फरवरी को, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण का 18 फरवरी, दूसरे चरण का 21 फरवरी और अंतिम चरण का 24 फरवरी को परिणाम घोषणा की तिथि का ऐलान किया है. इसपर अब कांग्रेस ने असहमति जताई है, जिसके लिए अब निर्वाचन आयोग को पत्र लिखेगी.

इस दिन परिणाम ऐलान की मांग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सभी चुनावों के परिणामों को 24 फरवरी को घोषित करने की मांग की है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर परिणाम प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने निकाय और ग्रामीण चुनाव के नतीजों की दो अलग अलग तारीखों को लेकर आपत्ति जताई है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- ये वन नेशन, वन इलेक्शन की बात करते हैं, वहीं निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम चार चरण में दे रहे हैं. ये परिणाम को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. कांग्रेस मतगणना की तारीखों से सहमत नहीं. कांग्रेस निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिख कर 24 फरवरी को परिणाम एक साथ जारी करने की मांग करेगी.