Home मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जय बापू, जय भीम, जय संविधान” अभियान के...

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जय बापू, जय भीम, जय संविधान” अभियान के तहत महेश्वर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए

8

भोपाल/मंडलेश्वर

आज दिनांक 20 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" अभियान के तहत महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि ये जनता की लड़ाई है, इसलिए कांग्रेस को 27 तारीख की महू रैली करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बापू ने देश की आजादी के लिए एक लाठी से देश को नापा, उस समय अंग्रेज भारतीयों पर गोलियां चलाते थे। आज भाजपा की सरकार किसानों पर गोलियां चलवा रही है।

उमंग सिंघार ने कहा कि एक साल तक किसान धरने पर बैठे रहे, लेकिन भाजपा MSP की बात तक नहीं कर रही। ये लोग किसानों का वोट तो चाहते हैं, लेकिन उनको भीख दे रहे है। उन्होंने पूछा कि क्या किसान सम्मान निधि के पैसों से किसान का घर चलता है क्या ? उमंग सिंघार ने कहा कि मोदी जी ने युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने को कहा था, लेकिन वो भी नहीं हुआ। मोदी जी टीवी पर आकर अपनी मन की बात तो बता देते हैं, लेकिन जनता की मन की बात और पीड़ा नहीं सुनते।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार दिल्ली से चलती है, जब पर्ची वाला मुख्यमंत्री बनेगा तो लोगों के बारे में क्या सोचेगा ? उन्होंने कहा कि मोहन यादव अब मौन यादव हो गए हैं। जब मुख्यमंत्री यहां आएं तो लोगों को पूछना चाहिए कि MSP का क्या हुआ, बहनों को पूछना चाहिए कि 3000 के वादे का क्या हुआ। युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रहीं हैं।

उमंग सिंघार ने कहा कि हम जब उज्जैन गए थे तो मुख्यमंत्री से उज्जैन में शराबबंदी की मांग की थी। एक साल हो गए, लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने लोगों से कहा कि मंडलेश्वर धार्मिक नगरी के लोग भी मुख्यमंत्री से पूछें कि कब शराबबंदी होगी ?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल है, कोई सुनने वाला नहीं है। ये जिसको चाहते हैं अपने हिसाब से संविधानिक पद पर बैठाते हैं और निर्णय कराते हैं। उन्होंने कहा ये अम्बेडकर के संविधान को बचाने, लोगों के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित रखने की लड़ाई है। बापू ने देश को किसी हिटलर या नाजी के लिए आजाद नहीं कराया था, आम जनता के लिए कराया था इसलिए जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, पूर्व मंत्री एवं विधायक सचिन यादव जी एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह जी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।