Home विदेश ईशनिंदा के आरोप में ईरान में मशहूर सिंगर को मौत की सजा...

ईशनिंदा के आरोप में ईरान में मशहूर सिंगर को मौत की सजा सुनाई गई

8

ईरान
ईशनिंदा के आरोप में ईरान में मशहूर सिंगर को मौत की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा गायक पर वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने, अश्लीलता फैलाने समेत कई आरोप लगे हैं। खास बात है कि टाटालू लंबे समय से ईरान की पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें तुर्की की पुलिस ने ईरान के हवाले किया था।

सिंगर का नाम आमिर हुसैन मगशोदलू है, जिन्हें टाटालू के नाम से भी जाना जाता है। वह रैप, पॉप और आर एंड बी के लिए काफी फेमस हैं। 37 वर्षीय गायक साल 2018 से इस्तांबुल में रह रहे थे। वहीं, दिसंबर 2023 को तुर्की की पुलिस ने उन्हें ईरान के हवाले कर दिया था। इसके बाद से ही वह ईरान में हिरासत में रह रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशनिंदा समेत कई अपराधों के चलते पिछली बार मिले 5 साल की जेल की सजा को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की तरफ से दर्ज आपत्ति को स्वीकार कर लिया था। इसमें कहा गया था, 'केस को दोबारा खोला गया था और इस बार प्रतिवादी को पैगंबर का अपमान करने के चलते मौत की सजा सुनाई गई है।' कहा जा रहा है कि यह अंतिम फैसला नहीं है और इसके खिलाफ अपील की जा सकती है।

इससे पहले टाटालू को देह व्यापार को बढ़ावा देने, अश्लील सामग्री प्रकाशित करने समेत कई आरोपों के चलते 10 साल की सजा हुई थी। साल 2015 में टाटालू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के समर्थन में गाना भी तैयार किया था, जो साल 2018 में चर्चा में आया। खास बात है कि उस दौरान अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का प्रथम कार्यकाल चल रहा था। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।