Home राज्यों से झारखण्ड-सरायकेला में बेटे ने सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, मां के...

झारखण्ड-सरायकेला में बेटे ने सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, मां के इलाज के लिए पैसे नहीं देने पर था नाराज

9

रांची/सरायकेला।

झारखंड के सरायकेला-खरसावां 13 जनवरी को एक स्टूडियो मालिक की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने हत्या के आरोप में स्टूडियो मालिक की पहली पत्नी के छोटे बेटे को हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि 13 जनवरी की सुबह दिलीप गोराई को व्यस्त चांडिल बाजार में उनके स्टूडियो के अंदर दो मोटरसाइकिल सवार हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में राकेश ने आरोप लगाया था कि उसके पिता ने उसकी मां और बच्चों को नजरअंदाज किया था, जिससे वह नाराज था। साथ ही पुलिस ने राकेश के अलावा 19 साल के दो कॉन्ट्रैक्ट किलर भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दिलीप गोराई की हत्या की थी।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
चांडिल के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा के अनुसार, राकेश गोराई को इलाके में एक अच्छे व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। वह अपनी बीमार मां की देखभाल करते थे और इसके लिए वे बाजार में मछली बेचकर अपना गुजर-बसर करते थे। उनकी मां को उनके पति (राकेश के पिता) ने कथित तौर पर नजरअंदाज किया हुआ था। इसके साथ ही बिन्हा ने यह भी बताया कि राकेश के भाई की लगभग एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, और उसके बाद राकेश को अकेले ही अपनी मां, जो हृदय रोग से पीड़ित थीं, का इलाज कराना पड़ा। इस दौरान राकेश को काफी आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।