Home राज्यों से राजस्थान-केकरी के सरकारी अस्पताल में महिला का लॉन्ग स्टेम टोटल हिप रिप्लेसमेंट,...

राजस्थान-केकरी के सरकारी अस्पताल में महिला का लॉन्ग स्टेम टोटल हिप रिप्लेसमेंट, जटिल ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी

14

केकड़ी।

केकड़ी जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ नवीन जांगिड ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर निवासी 47 वर्षीय रामधनी प्रजापत को 2 साल पहले गिरने से दाएं कुल्हे की हड्डी में दो जगह फ्रैक्चर हो गए थे। इस कारण वह लगातार दर्द झेल रही थी और चलने-फिरने में भी पूरी तरह लाचार हो गई थी।

आर्थिक तंगी के कारण यह मरीज बड़े अस्पतालों में 3-4 लाख रुपये खर्च कर महंगा ऑपरेशन करवा पाने में भी असमर्थ थी। मरीज को जानकारी मिली कि केकड़ी जिला अस्पताल में पिछले 3 वर्षों से जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। इसके बाद मरीज और उनके परिजन ने अस्पताल के अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ लालकृष्ण कुमावत से संपर्क किया। डॉ कुमावत ने मरीज की सभी आवश्यक जांचें करने के बाद लॉन्ग स्टेम टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करने का निर्णय लिया। डॉ कुमावत और उनकी टीम ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और दो साल बाद पहली बार बिना किसी सहारे के चलने में सक्षम हैं। इस सफलता ने मरीज और उनके परिवार को नई उम्मीद दी है।

निशुल्क इलाज से गरीबों को बड़ी राहत
यह ऑपरेशन राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क किया गया। इस योजना ने गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की है, जो आर्थिक तंगी के कारण महंगा इलाज नहीं करवा पाते थे। इस सफलता के बाद मरीज और उनके परिजनों ने केकड़ी जिला अस्पताल और डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना की।