Home राजनीति आम आदमी पार्टी की डॉक्यूमेंट्री के प्रिव्यू पर हुआ बवाल, EC ने...

आम आदमी पार्टी की डॉक्यूमेंट्री के प्रिव्यू पर हुआ बवाल, EC ने आपत्ति जताई तो धरने पर बैठे संजय सिंह

5

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की डॉक्यूमेंट्री के प्रिव्यू पर रविवार को भी बवाल हुआ. जिसके बाद गोदावरी ऑडिटोरियम ने रिलीज़ का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया. क्योंकि इसी ऑडिटोरियम में रिलीज़ रविवार को प्रस्तावित था. गोदावरी ऑडिटोरियम के बाहर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारी पहुंचे हैं. इधर चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने संजय सिंह को रोक दिया है. इस पर संजय सिंह ने कहा है किस नियम के तहत रोका जा रहा है अनुमति दिखाइए.

संजय सिंह गोदावरी ऑडिटोरियम की सीढ़ियों पर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कागज लेकर आए. आपको बता दें कि विधानसभा को लेकर दिल्ली में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है. ऐसे में किसी भी तरह के प्रोग्राम के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति लेनी होती है. क्योंकि इस दौरान पुलिस अनुमति नहीं देती है.
 
डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध क्यों लगा रही है बीजेपी: संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि शनिवार को आपने देखा कि एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोक दी गई. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बीजेपी इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए क्यों मजबूर है. बीजेपी किस बात से डरी हुई है? हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते हैं और एक डॉक्यूमेंट्री दिखाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस और चुनाव आयोग ने इस हॉल के लिए हमारी अनुमति रद्द कर दी है.

वे प्रेस कॉन्फ्रेंस को रोकने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? मैं यहां चुनावी रैली करने नहीं आया हूं, मैं यहां सिर्फ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और एक डॉक्यूमेंट्री दिखाने आया हूं. बीजेपी क्यों डरी हुई है? चुनाव आयोग केवल तभी अनुमति मांग सकता है जब हम चुनाव प्रचार कर रहे हों.