Home मध्यप्रदेश फुटबॉल दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल : मंत्री जायसवाल

फुटबॉल दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल : मंत्री जायसवाल

8

शहडोल

 अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच आज सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में सांई सेन्टर, कोल्लम (केरला) एवं यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया स्पोर्ट क्लब मुम्बई के मध्य खेला गया। जिसमें साई सेन्टर, कोल्लम (केरला) की टीम ने 1-0 से जीतकर गोल्ड कप अपने नाम किया।

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच के अवसर पर  मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने  कहा कि भारत की फुटबॉल टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न  पप्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपने देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है और धनपुरी नगर में ऐसे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, इस प्रकार के फुटबॉल टूर्नामेंट आगे भी  आयोजित होगे और खिलाड़ी खेल का अच्छा प्रदर्शन कर देश,  राज्य, जिला एवं शहर का नाम दुनिया में रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि धनपुरी स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी का सहयोग सराहनीय रहा।

 इस अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है, हमे खेल को खेल की भावना से खेलकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। साथ ही विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास श्रीमती अमिता चपरा, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा ने भी संबोधित किया।

    फाइनल मैच के दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल  सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया तथा विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा, नगर पालिका अधिकारी धनपुरी प्रभात बड़करे, सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद, समाजसेवी श्री आशुतोष अग्रवाल, श्री हीरालाल सिंह श्याम सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी व काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थिति थे।

    गौरतलब है कि अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट धनपुरी स्टेडियम में 7 जनवरी 2025 से प्रारंभ किया गया जिसमे 16 फुटबॉल की टीमों ने भाग लिया।