Home राज्यों से टिकट कटने पर राजकुमारी ढिल्लो ने कहा- मेरे क्षेत्र की जनता रो...

टिकट कटने पर राजकुमारी ढिल्लो ने कहा- मेरे क्षेत्र की जनता रो रही है, मेरे साथ धोखा हुआ है, पार्टी ने मेरा अपमान किया

9

नई दिल्ली
दिल्ली की हरि नगर विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो ने अरविंद केजरीवाल को "धोखेबाज" कहा। उन्होंने रोते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि "मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन मेरे साथ दगाबाजी हुई"।

राजकुमारी ढिल्लो ने मीडिया से कहा, "मेरे क्षेत्र की जनता रो रही है। मेरे साथ धोखा हुआ है। पार्टी ने मेरा अपमान किया है। मेरे साथ एक तरह की घिनौनी हरकत हुई है। मैंने अरविंद केजरीवाल जैसा भ्रष्ट आदमी कभी नहीं देखा। कोरोना काल में मैंने अपनी जान की परवाह किए बगैर हमेशा लोगों की मदद की। लोगों को खाना दिया। लोगों को दवाइयां मुहैया कराई। वहीं, कोरोना के बाद मैंने अपने विधानसभा में बहुत काम किया। मैंने सड़कें बनवाईं। लोगों की हर मांग पूरी की।"

विधायक ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की सेवा की। लेकिन, इस बात का दुख है कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया। अरविंद केजरीवाल दो महीने पहले उन्हें अपने घर पर बुलाकर चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, "अगर आपको (केजरीवाल को) मुझे टिकट नहीं देना था, तो नहीं देते। ऐसी स्थिति में मैं और मेरे क्षेत्र की जनता सब्र कर लेती। लेकिन जिस दिन मैं नॉमिनेशन फाइल करने के लिए जा रही हूं। रैली निकाली जा रही हूं। मेरे क्षेत्र की जनता मेरे साथ है। मैं रोज जनता के बीच जाती थी। लोगों से मिलती थी और तब आप मेरा टिकट काट देते हैं। मैं पूछना चाहती हूं कि आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया।"

उन्होंने कहा कि जब वह लोगों के बीच गईं, तो हमेशा यही कहा गया है कि उनके काम के आधार पर उन्हें ही वोट मिलेगा। राजकुमारी ढिल्लो ने कहा, "मेरे पास संदीप पाठक जी का फोन आया था और मुझसे कहा गया कि 'आपको रिप्लेस कर दिया गया है'। इतना सुनते ही मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।" उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि वह "करोड़ों रुपये लेकर टिकट क्यों बेच रहे हैं"। केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए।