Home देश यात्रा को आसान बनाना भारत की एक बड़ी प्राथमिकता हैः मोदी

यात्रा को आसान बनाना भारत की एक बड़ी प्राथमिकता हैः मोदी

10

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि यात्रा को आसान बनाना भारत की एक बड़ी प्राथमिकता है और पिछले बजट में बुनियादी ढांचा विकास के लिये 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय का प्रावधान किया गया था। श्री मोदी ने कहा, “हम कई लेन वाली सड़कों और राजमार्गों के नेटवर्क का विस्तार करने में लगे हैं।”
प्रधानमंत्री राजधानी में भारत मोबिलिटी वैश्विक प्रदर्शनी एवं सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये यह विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तीन स्थलों पर आयोजित वाहन और मोबिलिटी का उद्योग का यह विशाल कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश की 1500 हजार से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं।
श्री मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये कहा, “ मुझे याद है कि मैंने मोबिलिटी (यात्रा सुविधाओं) से जुड़े एक कार्यक्रम में 7सी के विजन की चर्चा की थी। हमारे मोबिलिटी समाधान ऐसे हों, जो कॉमन (सबके लिये) हों, कनेक्टेड (परस्पर जुड़े) हों, कनविनिएंट (सुविधाजनक) हों, कंजेशन फ्री (जाम से मुक्त) हों, चार्जड (ऊर्जा से भरें) हों, क्लीन (स्वच्छ) हों और कटिंग एज (अत्याधुनिक) हों।" उन्होंने कहा कि भारत में हमारे वाहन क्षेत्र के विकास के लिये आकांक्षा और आवश्यकता की जरूरत है और ये दोनों चीजें भारत में जीवंत हैं। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र बना रहेगा। यही युवा आपका ग्राहक होगा, क्योंकि युवा ही भारी मांग सृजित करते हैं। आपके दूसरा ग्राहक मध्यमवर्गीय लोग हैं। ”
श्री मोदी ने कहा कि भारत के वाहन उद्योग ने पिछले वर्ष 12 प्रतिशत की वृद्धि दर से प्रगति की। मेक इन इंडिया और मेक फॉर दी वर्ल्ड के मंत्र पर चलते हुये, अब निर्यात भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी क्षेत्र के अभूतपूर्व बदलाव की भी यात्रा होगी और यह कई गुना विस्तार की यात्रा होने वाली है।
श्री मोदी ने कहा कि देश की युवा आबादी, समृद्धि हो रहा मध्यवर्ग, बढ़ता शहरीकरण, आधुनिक और अवसंरचना सुविधायें, भारत में बनें मुनासिब दाम के वाहनों की आपूर्ति ये बातें भारत के वाहन क्षेत्र को आगे बढ़ाने जा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के शुरू में, जनता से लगातार तीसरी बार अपने सरकार के लिये जनादेश मिलने का उल्लेख किया और उन्होंने कहा, “ पिछली बार जब मैं आपके बीच आया था, तब लोक सभा के चुनाव ज्यादा दूर नहीं थे। उस दौरान, मैंने आप सबके विश्वास के कारण कहा था कि अगली बार भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में जरूर आउंगा। देश ने तीसरी बार हमें आशीर्वाद दिया, आप सभी ने मुझे यहां बुलाया, इसके लिये मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।”