Home मध्यप्रदेश आप नेताओं पर झूठी कार्यवाही बंद कर सुरक्षा बढ़ाए जाने कार्यकर्ताओं ने...

आप नेताओं पर झूठी कार्यवाही बंद कर सुरक्षा बढ़ाए जाने कार्यकर्ताओं ने की मांग

9

मंडला /जबलपुर
   मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के द्वारा एक महीने पहले प्राप्त सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में तथाकथित शराब घोटाले को और तूल देने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मनी लांड्रिंग के आरोप में मुकदमा चलाने की सहमति हाल ही में दे दी गई है।अब भाजपा के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी फिर से कार्यवाही के लिए स्वतंत्र हो जाएगी,और आम आदमी पार्टी के चुनावी माहौल को खराब करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।इस तरह की ओछी हरकतों के खिलाफ मंडला जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं में भाजपानीत केंद्र सरकार की गंदी राजनीति के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

कार्यकर्ताओं ने बताया, कि झूठे और मनगढ़ंत मामले बनाकर लंबे समय से जेल में रखकर तमाम तरह की जांच-पड़ताल कर लिए जाने के बाद भी किसी प्रकार के साक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाने की स्थिति में केजरीवाल सहित अन्य नेताओं को कुछ महीने पहले ही जमानत पर छोड़ा गया था।अब भाजपा के चाल-चरित्र से रूबरू हो चुकी और आम आदमी पार्टी की सरकार के लोककल्याणारी योजनाओं से प्रभावित दिल्ली के मतदाताओं का रुझान चौथी बार भी पूरी तरह आम आदमी पार्टी के पक्ष में बन चुका है।जिसे देख भाजपा सरकार बौखला उठी है। कानूनी दांवपेंच के अलावा दूसरे उपाय नहीं दिखाई दे रहे हैं।बता दें,हाल‌ ही में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची जैसे आवश्यक दस्तावेज में हेराफेरी करने जैसे तमाम प्रयासों के बाद भी दिल्ली में सरकार नहीं बना पाने के माहौल से चिंतित होकर किसी भी तरह के हथकंडे अपनाकर आम आदमी पार्टी को हराने की कवायद को भाजपा तेज करते जा रही है।
   
        पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रगुप्त नामदेव ने बताया है,कि हमेशा की तरह विधानसभा चुनावी दौर के ठीक पहले केंद्र सरकार द्वारा ईडी जैसी केंद्रीय संस्थाओं की आड़ में की जा रही इस तरह की घिनौनी कार्यवाही की हम कार्यकर्ता घोर निन्दा करते हैं।साथ ही आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के निशाने पर आये नेताओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने हेतु केंद्र सरकार से अपील की जाती है, भाजपानीत केंद्र में बैठी सरकार अब केजरीवाल को फिर से जेल पहुंचाकर दिल्ली की जनता की ही नहीं बल्कि देश में लोकप्रिय बनती जा रही आम आदमी पार्टी की हैट्रिक दिल्ली में नहीं बनने देने वाली ऐसी गंदी नीति के विरोध में उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।

       मंडला जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की ओर से पी.डी.खैरवार, चंद्रगुप्त नामदेव,देव सिंह बरकड़े,दीनदयाल कुमरे, एडवोकेट शिव परते ,नवाजी मरावी,यशवंत जायसवाल,आदित्य पटैल,सहजान परस्ते ,दुर्गेश उईके,नरेंद्र परस्ते,संजय रजक, बिहारी लाल धुर्वे ,पंकज जयसवाल,सुकल सिंह भवेदी,कमलेश वट्टी, प्रहलाद परस्ते,अजय उईके,राधेश्याम सिंगौर इत्यादि आम आदमी पार्टी के सक्रिय  कार्यकर्ताओं द्वारा निंदा व्यक्त करते हुए  इस तरह की स्थितियों पर विरोध प्रकट किया जा रहा है । यदि भविष्य में आप पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर इस तरह की असमय कार्रवाई होती रही तो आम आदमी पार्टी के संपूर्ण   कार्यकर्ता सड़कों पर आकर इन नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार एवं प्रशासन उत्तरदायी रहेंगे।