Home राजनीति मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष उमंग सिंघार ने घोषित की कार्यकारिणी

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष उमंग सिंघार ने घोषित की कार्यकारिणी

8

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की नई प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी घोषित,

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष उमंग सिंघार ने घोषित की कार्यकारिणी

भोपाल
 मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री उमंग सिंघार ने अपनी नई प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी घोषित कर दी है। इस कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, 12 महामंत्री सहित सचिव, कोषाध्यक्ष और 12 संगठन सचिवों की भी नियुक्ति की गई है। इसके अलावा 10 विशेष आमंत्रित सदस्य भी कार्यकारिणी में लिए गए हैं। वहीं परिषद के युवा प्रभाग और छात्र प्रभाग के अध्यक्ष भी नियुक्त किये गए हैं।

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री उमंग सिंघार ने कार्यकारिणी में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर उमंग सिंघार ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि, सभी परिषद् के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए आदिवासी समाज में सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु कार्य करेंगे और शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से समाज और परिषद् को मजबूती प्रदान करेंगे।