Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-भिलाई में प्रोफेसर पर हमले का मुख्य आरोपी समेत तीन को भेजा...

छत्तीसगढ़-भिलाई में प्रोफेसर पर हमले का मुख्य आरोपी समेत तीन को भेजा जेल, 10-10 हजार का था इनाम

9

भिलाई।

भिलाई-3 थाना क्षेत्र के खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमले की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें प्रोबीर शर्मा और उसके सहयोगी धीरज वस्त्रकार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

फिलहाल, कोर्ट से आरोपियों को रिमांड नहीं मिली। तीनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से दोनों आरोपियों के अलावा उन्हें पनाह देने वाले व्यक्ति टी. पवन कुमार को गिरफ्तार कर भिलाई लेकर पहुंची। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रोफेसर के विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला करने की साजिश करने वाले मुख्य आरोपी प्रोबिर शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार की पुलिस को लंबे समय से तलाश रही थी। उन पर 10- 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इस बीच पुलिस को उनके आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में छुपे होने की जानकारी मिली। दो दिन पहले सुराग मिलने पर पुलिस ने काकीनाड़ा से प्रोबीर और उसके सहयोगी धीरज वस्त्रकार गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही दोनों आरोपी को पनाह देने वाले टी पवन को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को भिलाई-3 कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में प्रोफेसर पर हमला करने वाले मध्यप्रदेश के रीवा से तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है, जो मुख्य आरोपी प्रोबिर शर्मा के पास मजदूरी का काम करते थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिन्होंने 19 जुलाई 2024 को कॉलेज से जाते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले का आरोप प्रोबीर शर्मा और उसके साथियों पर लगा था। प्रोबिर शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है। पुलिस ने प्रोबिर शर्मा और धीरज वस्त्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन शिवम मिश्रा अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।