Home राज्यों से राजस्थान-बूंदी में बोले ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, ‘सौर ऊर्जा उत्‍पादन और अक्षय...

राजस्थान-बूंदी में बोले ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, ‘सौर ऊर्जा उत्‍पादन और अक्षय ऊर्जा में प्रदेश बना नम्‍बर वन’

15

जयपुर।

बूंदी जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम रविवार को शहर के नैनवां रोड़ स्थित अलगोजा रिसोर्ट के हॉल में आयोजित हुआ। जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वर्चुअली जिला स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े और नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद किया।

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर रहे। जिला प्रभारी मंत्री ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा उत्पादन और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आज राजस्थान प्रदेश देश में नम्बर वन है, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। ऊर्जा के बिना विकास संभव नहीं और यह वर्तमान में विकास के लिए सबसे बडी जरूरत है। नागर ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में बडी संख्या में हो रहे कार्यों से आने वाले दिनों में प्रदेश स्वयं की आश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ ही देश के अन्य क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति कर उन्हें रोशन करने का कार्य करेगा। उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान बनाने केे लिए में ऊर्जा के क्षेत्र में कई कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ढाई लाख करोड से अधिक के एमओयू हो गए है तथा आगामी 5 वर्षों में 5 लाख करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 74 प्रतिशत किसानों को दिन में बिजली मिल रही है। आने वाले दिनों में सिस्टम को और अधिक बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि शेष किसानों को भी दिन में बिजली मुहैया कराई जा सके। आगामी रबी सीजन तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से सौर ऊर्जा क्षेत्र में 5 हजार मेगावाट का लक्ष्य मिला है। यह कार्य जल्द की धरातल पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि 17 हजार मेगावाट के सौर ऊर्जा संयत्रों को स्थापित करने का कार्य शुरू किया जा चुका है।

भारत को विश्व गुरू बनाने में भागीदार बनें युवा —
ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि नवनियुक्त युवा समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा के भाव के साथ कार्य करें, जिससे हमारा प्रदेश आगे बढे़। उन्होंने कहा कि युवा विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करते हुए भारत को विश्व गुरू बनाने में भागीदार बनें। सभी नवनियुक्त युवा उन्हें मिले अवसर को प्रदेश के विकास में काम में लेने का प्रयास करें, ताकि प्रदेश आगे बढे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। राईजिंग राजस्थान में हुए एमओयू से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 

नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए वेलकम किट एवं नियुक्ति-पत्र
कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट एवं नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। इनमें नवनियुक्त कार्मिकों में पुलिस विभाग के 133, चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 118, शिक्षा विभाग के 2, राजस्व के 3 तथा वित्त विभाग के 47 कार्मिकों शामिल है। विकास कार्यों के हुए

लोकार्पण-शिलान्यास —
कार्यक्रम से वर्चुअली जुडे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बूंदी जिले में सडक, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत विकास के कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से मरडिया, भीया और डाबी में 33/11 केवी सबस्टेशनों, रायथल गांव में 76.96 लाख रूपए की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, 55 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र रामी की झौपडिया के नवीन भवन, 476 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह (वृद्ध, बेघर, एवं निराश्रित गृह) तथा पीएबी, पीएमश्री योजनान्तर्गत विद्यालय सुदृढीकरण व सोलर पैनल के 26 कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा  मुख्यमंत्री ने पीएम कुसुम योजनान्तर्गत जिले में 72 करोड़ लागत से 20 मेगावाट से अधिक क्षमता के 7 सौर ऊर्जा संयंत्रों, 62.67 करोड की लागत केे क्षतिग्रस्त पुलियाओं तथा सड़कों की स्थाई मरम्मत कार्य, पीएमश्री तथा पीएबी 2024-25 योजनान्तर्गत  विद्यालय सुदृढीकरण के 4 कार्याे का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।