Home मध्यप्रदेश इंदौर पुलिस ने जीतू यादव समर्थकों के खिलाफ की छापेमारी, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य,...

इंदौर पुलिस ने जीतू यादव समर्थकों के खिलाफ की छापेमारी, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, जांच में तेजी

6

इंदौर
 पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने पर दो आरोपितों का एसआइटी ने रिमांड मांगा है। एसआइटी आरोपितों के मोबाइल की फोरेंसिक जांच करवाएगी। गिरफ्तार आरोपितों के फोन से ही वीडियो बनाकर वायरल किया गया था।

एडिशनल डीजीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक आरोपित नितिन रामा अड़ागले और दीपक पन्नालाल जेरिया निवासी शीलनाथ कैंप को कोर्ट पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपित नितिन ने ही वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

कालरा को इलेक्ट्रानिक सबूत प्रस्तुत करने को कहा

पुलिस आरोपितों के फोन की फोरेंसिक जांच करवाएगी। उधर पुलिस ने कालरा से रविवार को भी जानकारी ली। उनसे इलेक्ट्रानिक साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कालरा और जीतू यादव के बीच हुई बातचीत भी जांच में शामिल कर ली है।

पुलिस की पांच टीमें मार रही छापे

रविवार को भी पुलिस ने 12 स्थानों पर दबिश दी। निष्कासित पार्षद जीतू यादव समर्थक घरों से फरार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक पांच टीमें छापे मार रही है। दो टीमों को प्रदेश से बाहर भेजा गया है। रविवार को पुलिस ने एक आरोपित दीपू उर्फ दीपक पुत्र राजेश वर्मा निवासी जोशी कॉलोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित दिलीप बसवाल के बारे में नेपाल भागने की सूचना है।