Home मध्यप्रदेश अखिल भारतीय किसान सभा अनूपपुर जिला की बैठक को कामरेड गोविंद सिंह...

अखिल भारतीय किसान सभा अनूपपुर जिला की बैठक को कामरेड गोविंद सिंह की निवास पर बैठक आयोजित की गई

7

अनूपपुर

अखिल भारतीय किसान सभा अनूपपुर जिला की बैठक 12 जनवरी 24 को कामरेड गोविंद सिंह की निवास स्थान पर बैठक आयोजित की गई । किसान सभा की500 सदस्यता कर जिला सम्मेलन फरवरी माह के अन्तिम मे करना तय किया है बैठक मे अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष किसान आंदोलन के अग्रणी साथी कामरेड जनक राठौर ने जानकारी देते हुए बतलाया भारत की आजादी के पहले अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना 11 अप्रैल 1936 को लखनऊ में की गई थी इसका मकसद किसानो और खेतिहर मजदूरों को ब्रिटिश सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई भारत में स्वतंत्रता मिलने के बाद भी भूमि सुधार की चुनौती एवं जमींदारी उन्मूलन कानून को जमीन में क्रियान्वन करने में अहम भूमिका निभाई एवं यह संगठन किसानों को कल्याण में काम करता रहा और वर्तमान में भी किसान विरोधी नीतियों तीन कृषि काले कानूनके खिलाफ दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर सिंधु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर में डेढ़ साल तक आंदोलन कर 750  किसानों का शहादत देकर तीन कृषि काले कानून वापस करने में संयुक्त किसान मोर्चा में अहम भूमिका निभाई । सभा को कामरेड गोविन्द सिंह, हीरा लाल राठौर, पी एस. राउत राय, संतोष केवट, लाल दास , ईश्वरदीन,सुरेस राठौर ,बद्री राठौर एडवोकेट ललित राठौर सहित  सभा को संबोधित किया एवं अन्य साथी सभा में उपस्थिति थे