Home राज्यों से राजस्थान-विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अस्पताल को दी सौगातें, मरीज के रैफर की...

राजस्थान-विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अस्पताल को दी सौगातें, मरीज के रैफर की जेएलएन अस्पताल को मिलेगी पूर्व सूचना

10

जयपुर।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को कई सौगातें दी। उन्होंने यहां सेतु एप का शुभारम्भ किया। अब संभाग में किसी भी अस्पताल से मरीज रैफर होकर जेएलएन आता है तो उसके आने की पूर्व सूचना अस्पताल को प्राप्त होगी और यहां मरीज के उपचार की तैयारी कर ली जाएगी। अस्पताल के लिए कई सुविधाओं की भी शुरूआत की गई।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर जिला स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में कई सुविधाओं की शुरूआत की। उन्होंने यहां सेतु एप का शुभारम्भ किया। इस ऎप के माध्यम से संभाग के सभी चिकित्सालयों से रैफर होकर इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की सूचना पूर्व में प्राप्त हो सकेगी। इससे इस चिकित्सालय में उपचार संबंधी कार्यवाही पूर्व में ही की जा सकेगी। इससे मरीज को उपचार दिये जाने में किसी तरह का विलम्ब नहीं होगा। देवनानी ने शनिवार को जवाहर फाउंडेशन द्वारा 111 कम्बल मरीजों के लिये डोनेट किए। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल अजमेर तथा टाटा पावर अजमेर के संयुक्त सहयोग से 15 पेशेंट ट्रॉलियों तथा 11 व्हील चेयर मरीजों के लिए दी। श्री देवनानी ने अस्पताल में जनसुनवाई केन्द्र का भी शुभारंभ किया। यहां पर विभिन्न शिकायतों व समस्याओं का निवारण किया जाएगा। देवनानी ने चिकित्सालय के प्रथम तल पर स्थित सेन्ट्रल लैब में पैथोलोजी लैब एवं माईक्रोबायोलोजी लैब का मरीजों के हितार्थ शुभारम्भ किया। उन्होंने जोनल ब्लड बैंक तथा आरएमसीटीए एवं नर्सिंग यूनियन के द्वारा चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया एवं चिकित्सक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।