Home मध्यप्रदेश भोपाल के सुभाष स्कूल में सीएम यादव ने किया योग, एमपी के...

भोपाल के सुभाष स्कूल में सीएम यादव ने किया योग, एमपी के स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार

8

भोपाल।

स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में योग किया। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी युवाओं को पढ़ाई के साथ योग और शारीरिक व्यायामों को अपनाने पर जोर दिया।

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा 'भारत हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है और सरकार हर वर्ष सूर्य नमस्कार का आयोजन करती है। आज मध्यप्रदेश सरकार युवा शक्ति मिशन लॉन्च कर रही है, जिसके जरिए हमने प्रदेश के युवाओं को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। हमारी योजना है कि 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रदेश का युवा शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होकर शिक्षित बने। उन्होंने आगे कहा- 'हमने यह लक्ष्य तय किया है कि 2028 तक मध्यप्रदेश के 70% से ज्यादा युवा स्वरोजगार प्राप्त करेंगे। प्रदेश में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा हैं, और आज ही के दिन हम लाडली बहना योजना की राशि डालने जा रहे हैं।'

सागर के पीटीसी ग्राउंड में सामुहिक सूर्य नमस्कार किया। इसमें कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर संदीप जीआर, छात्र भी शामिल हुए। उज्जैन के दशहरा मैदान में शासकीय, अशासकीय विद्यालय, कॉलेज के विद्यार्थीऔर जनप्रतिनिधि ने मिलकर सूर्य नमस्कार किया। जबलपुर के मॉडल स्कूल में सूर्य नमस्कार करते छात्र-छात्राएं।
बालाघाट के मिलना मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। जबलपुर के मॉडल स्कूल में PWD मंत्री राकेश सिंह ने भी योग किया।