Home राज्यों से पुलिस बनी लुटेरी, व्यापारी से लूटे 35 लाख, थानाध्यक्ष गिरफ्तार

पुलिस बनी लुटेरी, व्यापारी से लूटे 35 लाख, थानाध्यक्ष गिरफ्तार

6

छपरा
बिहार के छपरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां वाहन चेंकिग के दौरान पुलिसकर्मियों ने ही व्यापारी के आभूषण और 35 लाख रुपये लूट लिए. मामले में मकेर थानाध्यक्ष रवि रंजन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनका ड्राइवर अनिल फरार बताया जा रहा है. आरोपी थानाध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेंकिग की जा रही थी. इस दौरान कोलकाता का एक व्यवसायी पैसों की वसूली कर लौट रहा था. उसकी गाड़ी में चेकिंग के दौरान पुलिस को 35 लाख रुपये और आभूषण दिखाई दिए. व्यापारी का आरोप है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आभूषण और 35 लाख रुपये लूट लिए.

इसके बाद कोलकाता का व्यापारी स्थानीय व्यवसायियों के पास पहुंचा. घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई. मामले में एक्शन लेते हुए एसपी ने तुरन्त मकेर थाने के पुलिसकर्मियों की परेड कराई. व्यवसायी ने मकेर थानाधिकारी और ड्राइवर को पहचान लिया. पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मकेर थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, उसका ड्राइवर भागने में कामयाब रहा.

लूटे गए कैश भी बरामद

एसपी ने जांच के दौरान भेल्दी थाना और मकेर थाना की भूमिका संदिग्ध पाई है. इसको लेकर पूछताछ जारी है. एसपी ने लूटे गए कैश को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पूरी घटना में कितने पुलिसकर्मी शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है. मामले में आज एसपी प्रेस काफ्रेंस कर पूरी जानकारी दे सकते हैं.