Home मध्यप्रदेश गरिमामय पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

गरिमामय पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

6

 
कलेक्टर ने ली आयोजन तैयारी संबंधी बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

 
अनूपपुर

 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामय रूप से सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पुख्ता करने तथा आयोजन संबंधी जिन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें निर्धारित समय में तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित सर्व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   

बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने ध्वजारोहण के दौरान एवं पश्चात् ध्वज संहिता का गंभीरता से पालन करने तथा जिले के सभी कार्यालयों में 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे तक ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्रांगण में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। इसके पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए आकर्षक तथा जनजागरूकता संदेशयुक्त विभागीय झांकियां तैयार कर गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत की जांए। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोड़े जाएंगे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी स्काउट तथा अन्य टुकड़ियों के साथ परेड का आयोजन होगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरुस्कृत किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए साफ-सफाई, पेयजल, पुलिस एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की व्यवस्था, बैरीकेटिंग, मंच व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।    
 
26 जनवरी की संध्या पर आयोजित होगा भारत पर्व
 गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर सांध्यकालीन लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। भारत पर्व कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।       
 
शासकीय कार्यालयों में होगी रोशनी की व्यवस्था
गणतंत्र दिवस के एक दिवस पूर्व से ही समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गए हैं।