रीवा
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी ने सीएम राइज स्कूलों के कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इनमें प्रवेश के लिए अब बहुत से विद्यार्थी प्रयास कर रहे हैं। इन स्कूलों में विद्यार्थी की उपस्थिति 90 प्रतिशत सुनिश्चित करें। सीएम राइज स्कूलो के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत ले आने का प्रयास करें। शिक्षकों के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दें। जिला शिक्षा अधिकारी सीएम राइज स्कूलों की नियमित समीक्षा करें। उनके पठन-पाठन में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर उसका तत्काल निराकरण करें। इन स्कूलों के प्राचार्य गूगल मीट अथवा अन्य माध्यमों से संपर्क करके अपने स्कूलों के नवाचार तथा अच्छी गतिविधियों की जानकारी अन्य सीएम राइज स्कूलों को दें।
कमिश्नर ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों के भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कराकर इनका निर्माण कार्य शुरू करायें। सीधी में अभी किसी भी सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी इसका कारण स्पष्ट करें। संभाग में 29 सीएम राइज स्कूल हैं इनमें से केवल 7 में ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है। यह स्थिति ठीक नहीं है। सीएम राइज स्कूलों में प्रयोगशाला, कक्षाओं, खेल के मैदान, लाइब्रोरी आदि की व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं। इन सुविधाओं का लाभ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा परीक्षा परिणाम में देखाई देना चाहिए। बैठक में संयुक्त संचालक एसके त्रिपाठी ने सीएम राइज स्कूलों में एक वर्ष में किये गये कार्यों शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, नवाचारों तथा उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में संयुक्त आयुक्त आशोक ओहरी सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी तथा सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।