Home मध्यप्रदेश डॉ. रोहित श्रीवास्तव बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष 2025, IDA...

डॉ. रोहित श्रीवास्तव बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष 2025, IDA के नए अध्यक्ष पद का ग्रहण किया

11

भोपाल
IDA के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ .जी.डी अग्रवाल जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. सुगधा सिंह जी के द्वारा कार्यबार सोपा गया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. श्रीवास्तव डेंटल सर्जन के साथ एक समाजसेवी, रेलवे ठेकेदार, आरोग्य भारती, नमो सेना भारत एवं राजनीति से भी जुड़े हुए हैं। IDA के वर्चस्व को बरकरार रखते हुए न‌ई ऊंचाइयों पर पहुंचने का संकल्प लिया।
साथ ही भविष्य में आने वाले नय डेंटल सर्जनों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार, नेशनल डेंटल काउंसिल एवं अन्य मेडिकल संस्थानों  के साथ मिलकर कार्य करने, ब्राइट स्माइल ब्राइट फ्यूचर, मुस्कान, प्राइमरी ओरल हेल्थ (रूअलर एवं अर्बन) प्रोग्राम के तहत डेंटल अवेयरनेस, ओरल हेल्थ प्रोग्राम और ओरल कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके तहत आम जनमानस को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। डॉ. श्रीवास्तव जी के साथ डॉ. सौरभ दांतरे -सचिव एवं डॉ. वेदांत गुप्ता -कोषाध्यक्ष के रूप में भी शपथ ली।
डॉ रोहित ने भगवान के आशीर्वाद के साथ अपने माता-पिता, धर्मपत्नी- डॉ रितु, परिवारजनों एवं अपने सीनियर डॉ डी.के जोशी, डॉ.अरविंद दवे, डॉ सुरेंद्र अग्रवाल डॉ. अखिलेश जैन, डॉ. शिरीष पालीवाल, डॉ संजीव बाजपेई, डॉ सतीश मालवीय, डॉ मनीष वर्मा, डॉ अतुल वर्मा, डॉ. सिंगल, डॉ वाधवानी, डॉ अशोक डोबले जी -राष्ट्रीय सचिव, आइ.डी.ए हेडक्वार्टर टीम, जूनियर्स, मित्रों एवं अन्य डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।