Home मध्यप्रदेश बॉलीवुड अभिनेत्री ने बांधवगढ़ में जमकर उठाया लुफ्त

बॉलीवुड अभिनेत्री ने बांधवगढ़ में जमकर उठाया लुफ्त

8

उमरिया
3 जनवरी नए साल में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बॉलीवुड सेलिब्रिटी निमरत कौर भी नेशनल पार्क बांधवगढ़ पहुंचकर प्रकृति का लुफ्त उठाया बताया जाता है कि उन्होंने सफारी के दौरान दूसरे वन्य प्राणियों के अलावा टाइगर का भी दीदार किया और काफी रोमांचित हुई आपको बता दे बॉलीवुड सेलिब्रिटी निमरत कौर अपने मम्मी अविनाश शेट्टी और पापा कैप्टेन भूपेंद्र सिंह के साथ ताला स्थित ट्री हाउस के बनियान ट्री हाउस 103 में रुकी थी बताया जाता है कि ताला स्थित ट्री हाउस छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव का है इसके अलावा किंग लाज भी इन्हीं का बताया जाता है ट्री हाउस की खास पहचान लकड़ी का कॉटेज है जो सैलानियों का मन मोह लेता है निमरत कौर वर्ष 2015 में अमेरिकी टेलीविजन सीरीज होमलैंड के  चौथे  सीजन में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंट तस्मीन कुरैशी कीआवर्ती भूमिका निभाई और बाद में इसके आठवे सीजन में अपनी भूमिका दोहराई उन्होंने युद्ध थ्रिलर एयरलिफ्ट में अक्षय कुमार के साथ सह अभिनय किया इन्होंने अमेरिकी रहस्य श्रृंखला वे वार्ड पॉइंट्स 2016 और भारतीय ड्रामा सीरीज स्कूल आफ लाइफ 2023 में भी अभिनय किया है अभी हाल में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम भी इनके नाम से लव ट्रैगेल के रूप में मीडिया संस्थानों में जमकर उठाया गया