निवाड़ी
नए साल को लेकर पर्यटन नगरी ओरछा में शासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। ओरछा के सभी होटल बुक है। बताया जा रहा है कि नव वर्ष के मौके पर यहां दो लाख से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बुंदेलखंड की अयोध्या और रामराजा सरकार की नगरी में नव वर्ष की लेकर खासा उत्साह है। देश-विदेश से लोग अपने नए साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान श्री राम के चरणों के साथ करना चाहता है। यही कारण है कि ओरछा के तमाम बड़े और छोटे होटेलों में महीनों पहले से इस दिन के लिए बुकिंग हो चुकी है।
ओरछा के सभी होटेल पूरी तरह से फुल हैं। इसके साथ ही देश विदेश से भी लाखों श्रद्धालुओं की भी ओरछा पंहुचने की संभावना है। प्रशासन ने पूरी तरह से इसकी तैयारियां कर ली हैं। श्री रामराजा मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। दरअसल ओरछा ही विश्व में एकमात्र ऐसी जगह है। जहां भगवान श्री राम को राजा की तरह पूजा जाता है।