भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसी माह देश की पहली सोलर सिटी सांची का लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गुरुवार को अफसरों के साथ बैठक की। इसको लेकर जल्दी ही तारीख का ऐलान किया जाएगा।
उधर कुसुम परियोजना में एमपी देश के टॉप फाइव स्टेट्स में शामिल हुआ है, इसलिए अब इसमें और भी तेजी लाने की तैयारी नवीन व नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा की जा रही है। रायसेन जिले के सांची में रूफटॉप सोलर पैनल से 235 किलो वाट विद्युत का उत्पादन शुरू हो चुका है। सौर ऊर्जा में जनभागीदारी के लिए सांची शहर के 95 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को ऊर्जा साक्षर प्रमाणपत्र वितरित किए गए हैं। सांची में सोलर आत्म-निर्भरता से अनुमानित 70 हजार 407 यूनिट ऊर्जा की वार्षिक बचत होगी।
सीएम आज ओंकारेश्वर में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। सपरिवार यहां पहुंचने के बाद सीएम चौहान यहां रात्रि विश्राम करेंगे और शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना की तैयारियों का जायजा लेंगे। वे ओंकारेश्वर के मंदिर परिसर के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।