नई दिल्ली
दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार (29 दिसंबर 2024) को 181 लोगों को लेकर जा रहा जेजू एयर का विमान हादसे का शिकार हो गया. नये साल के आने से पहले एयरलाइंस के लिए दिसंबर 2024 का महीना किसी सदमे से कम नहीं रहा है. इस महीने में अभी तक (29 दिसंबर 2024) 6 बड़े प्लेन हादसे हुए, जिसमें कुल 234 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अब एविएशन सेक्टर में सुरक्षा प्रोटोकॉल और टेक्नीकल समस्याओं को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 लोगों की मौत
दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल पर हुए विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, वहीं सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया. बैंकॉक से लौट रहे इस विमान का लैंडिंग के समय गियर नहीं खुला, जिससे यह रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की बाड़ से जा टकराया. बाड़ से टकराने के बाद विमान से बड़ा आग का गोला निकला, जिससे प्लेन राख के ढेर में बदल गया. घटनास्थल पर 32 दमकल गाड़ियां और हेलीकॉप्टर बचाव अभियान के लिए लाया गया. लैंडिंग गियर क्यों नहीं खुला, इसी जांच चल रही है. जेजू एयर के इतिहास में पहली घातक दुर्घटना है. इससे पहले साल 2007 में जेजू एयर की ओर से संचालित बॉम्बार्डियर Q400 फ्लाइट को दक्षिणी बुसान-गिम्हे हवाई अड्डे पर तेज हवाओं के कारण रनवे से उतर गया. इस फ्लाइट में 74 लोग सवार थे और इस घटनना में एक यात्री घायल हो गए थे.
अजरबैजान एयरलाइंस दुर्घटना
इससे पहले 25 दिसंबर 2024 को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ERJ-190AR दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 38 लोग मारे गए थे. यह विमान बाकू के ग्रोज्नी के लिए उड़ान भर रहा था. तकनीकी समस्याओं और खराब मौसम की वजह से उसे डायवर्ट करना पड़ा था. ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर कई बार लैंडिंग की कोशिश करने के बाद विमान अक्तौ एयरपोर्ट के पास जामीन से टकरा गया. इसमें 67 यात्री सवार थे. एयरलाइंस की ओर से कहा गया था कि यह हादसा बाहरी हस्तक्षेप की वजह से हुआ था.
ब्राजील विमान दुर्घटना में 10 की मौत
22 दिसंबर को दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक परिवार के दस सदस्यों की मौत हो गई. इस विमान को उड़ा रहे ब्राजील के बिजनेसमेन लुईज क्लाउडियो गैलेजी की पत्नी, तीन बेटियां और अन्य रिश्तेदारों के साथ दुर्घटना में मृत्यु हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिग के वक्त प्लेन इस बिल्डिंग की चिमनी, घर और दुकान से टकराया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में उस जगह जमीन पर मौजूद 17 लोग घायल हो गए थे.
पापुआ न्यू गिनी दुर्घटना प्लेन हादसा
नॉर्थ कोस्ट एविएशन की ओर से संचालित ब्रिटन-नॉर्मन बीएन-2बी-26 आइलैंडर, 22 दिसंबर को पापुआ न्यू गिनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. यह विमान वासु एयरपोर्ट से लाए-नदजाब के लिए चार्टर उड़ान पर था. अगले दिन इस विमान का मलबा मिला, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा था. इस घटना की जांच अभी भी चल रही है.
अर्जेन्टीना में लैंडिंग के वक्त बाड़ से टकराया प्लेन
अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर BD-100-1A10 चैलेंजर 300 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलट मारे गए. विमान पुंटा डेल एस्टे एयरपोर्ट से सैन फर्नांडो के लिए उड़ान भर रहा था. लैंडिंग के बाद यह विमान रनवे से आगे निकल गया और बाड़ से टकरा गया, जिससे प्लेन में आग लग गई. विमान का बयां हिस्सा टूट कर अलग हो गया था और पायलट आग में जलकर मर गए थे.
होनोलूलू एयरपोर्ट के पास इमारत से टकराया विमान
कामाका एयर एलएलसी की ओर से संचालित कामाका एयर सेसना 208 कारवां फ्लाइट होनोलूलू में डैनियल के इनौये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलट मारे गए. एटीसी संचार के अनुसार, विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया और एक इमारत से टकरा गया. कहा जा रहा है कि यह घटना ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.