Home मध्यप्रदेश औढेरा से मालाचुआ शाहपुर प्रधानमंत्री सड़क चढ रही भ्रष्टाचार की भेंट

औढेरा से मालाचुआ शाहपुर प्रधानमंत्री सड़क चढ रही भ्रष्टाचार की भेंट

9

उमरिया

उमरिया बिरसिंहपुर पाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत औढेरा से शाहपुर मार्ग पर बंन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर गांव वालों ने कई बार जनपद से लेकर जिला तक शिकायत पहुंचा लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई ग्रामीणों ने ठेकेदार व इंजीनियर को सड़क खोद कर दिखाया गुणवत्ता की तस्वीर
बिरसिंहपुर पाली ब्लांक के ग्राम औढेरा से शाहपुर के बीच 12 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत घटिया सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि यह सड़क में कम डामर डाला गया एवं बेलन नहीं चलाया जा रहा है जिससे कम समय में ही सड़क खराब हो जाती है न हीं ठेकेदार द्वारा सड़क की गुणवत्ता में सुधार न करने से परेशान नागरिक ने इसकी शिकायत जिला पंचायत जनपद सदस्य सेभी की जब जिला पंचायत सदस्य हेमनाथ बैगा निर्माण अधीन सड़क को देखा तो वह वहां की गुणवत्ता हीन काम देखकर खुद दंग रह गए और सड़क का काम गुणवत्ता हीन तो बनी ही लेकिन सड़क पर दोनों साईड में मिट्टी भराई कार्य भी बिना लीज के व कृषि कार्य हेतु ट्रेक्टर से वो भी विना नम्बर की गाड़ी से कराया गया जो नियम के विरुद्ध है