Home विदेश शादियों में पैसे उड़ाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन पाकिस्तान की एक...

शादियों में पैसे उड़ाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन पाकिस्तान की एक शादी में जिस तरह से पैसे उड़ाए गए, वीडियो वायरल

11

इस्लामाबाद
शादियों में पैसे उड़ाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन पाकिस्तान की एक शादी में जिस तरह से पैसे उड़ाए गए, उसका वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर एक पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए एयरोप्लेन बुक किया। फिर इस एयरोप्लेन से दुल्हन के घर के ऊपर पैसों की बारिश कराई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं, कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक्स पर एक इंडियन यूजर ने लिखा कि लगता है आईएमएफ ने बेलआउट पैकेज भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पाकिस्तान स्थित हैदराबाद का है। वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्दू में इसके बारे में जानकारी दी है। इसमें लिखा है कि दुल्हन के पिता की रिक्वेस्ट की थी। इसके बाद दूल्हे के पिता ने किराए पर हवाई जहाज लिया और दुल्हन के घर के ऊपर करोड़ों रुपए के नोट बरसा डाले। वहीं, सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि दूल्हे के एनआरआई दोस्त ने उसके घर पर पैसों की बारिश कराई। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो और दावे कि पुष्टि नहीं करता।

हालांकि कुछ लोगों ने इस तरह से पैसों की बर्बादी की आलोचना की। वहीं, कुछ लोगों ने इसका मजाक भी उड़ाया। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब दूल्हे को जिंदगी पर अपने पिता द्वारा लिए गए कर्ज को उतारता रहेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब पता चला कि पाकिस्तान कर्ज में क्यों है। एक यूजर तो और आगे बढ़ गया। उसने लिखा कि पाकिस्तान का पूरे साल का बजट गिरा दिया। अब वापस भीख मांगते फिरेंगे। वहीं, किसी ने लिखा कि दूल्हे को भूल जाओ, दूल्हन के पड़ोसी इस वक्त दुनिया के बससे खुश लोगों में होंगे।