Home हेल्थ नाक के ऊपर जमे ब्लैकहेड्स घर पर ही इन तरीकों से करे...

नाक के ऊपर जमे ब्लैकहेड्स घर पर ही इन तरीकों से करे साफ

12

आजकल फेस पैक और स्क्रब को छोड़कर लोग नाक और चिन से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए टिशु पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये सुनने में भले ही आपको थोड़ अटपटा लगे लेकिन कई महिलाओं ने इसे आजमाया है और इस नुस्खे को असरदार बताया है। हम बात कर रहे हैं ब्यूटी कंटेंट क्रिएकर इसरा अब्दुल्लाह के बताए घर पर नोज स्कीप बनाने के तरीके की।

जी हां, और आज हम आपको भी घर पर नोज स्ट्रिप बनाने और इसे इस्तमाल करने का तरीका बताने वाले हैं। ये नुस्खा बनाने और लगाने, दोनों में ही आसान है। आपको इसके लिए टिशु पेपर के साथ कुछ और चीजों की भी जरूत होगी। आइए जानते हैं टिशु पेपस से नोज स्ट्रिप बनाने का तरीका।

नोज स्ट्रिप बनाने के लिए क्या चाहिए?

    टिशु पेपर- 1
    अंडा- 1 छोटी कटोरी
    चावल का आटा- 1/2 चम्मच
    मुल्तानी मिट्टी- 1/2 चम्मच

ऐसे तैयार और इस्तेमाल करें नुस्खा

    सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें अंडे का सफेद भाग निकाल लें।
    अब इसमें चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
    अब नोज स्ट्रिप बनाने के लिए आप अपने ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स वाले एरिया पर टिशु की डबल लेयर लगाएं।
    इसके लिए पहले आप अंडे वाले पैक को अपनी नाक पर लगाएं और फिर उसपर टिशू पेपर चिपका दें।
    इसी तरह जहां-जहां आपके चेहरे पर जैसे की नाक और ठुड्डी पर ब्लैकहेड्स हैं वहां अंडा और टिशू पेपर लगा दें।
    अब इसे सूखने के लिए चेहरे पर ऐसे ही लगा रहने दें।
    जब ये सूख जाए तो हल्क हाथों से इस स्ट्रिप को निकाल लें।
    आप देखेंगे कि नाक एकदम साफ हो गई है और त्वचा काफी फ्लॉलेस दिख रही है।
    इसमें सभी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है इसलिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार या अपनी जरूरत के अनुसार भी इस्तेमाल कर सकते हैं।