Home मध्यप्रदेश भोपाल से हैदराबाद की दूसरी फलाईट का शेड्यूल जारी

भोपाल से हैदराबाद की दूसरी फलाईट का शेड्यूल जारी

9

भोपाल

इंडिगो ने भोपाल से हैदराबाद के बीच दूसरी उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी से स्लाट लेने की औपचाकिता पूरा कर दी है। दो उड़ानें होने से सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। अब यात्रियों को कम किराये का लाभ मिल सकता है।

वर्तमान में इंडिगो की एक उड़ान हैदराबाद रूट पर संचालित है। यह शाम 7.15 बजे हैदराबाद रवाना होती है। 10 जनवरी 2025 से प्रस्तावित दूसरी उड़ान दोपहर एक बजे हैदराबाद रवाना होगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस भी कतार में
एयर इंडिया की सहयोग की कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी नव वर्ष में चार उड़ानें शुरू करने की तैयारी की है। कंपनी ने हैदराबाद के अलावा बेंगलुरू, दिल्ली एवं मुंबई उड़ान का स्लाट लिया है। फरवरी के पहले सप्ताह में कंपनी कम से कम दो उड़ानों के साथ भोपाल में दस्तक दे सकती है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार कंपनी को एयरपोर्ट पर जगह आवंटित की जा चुकी है। जल्द ही कंपनी कार्यालय खोलेगी। उड़ानें भी शुरू होंगी।

भोपाल हैदराबाद उड़ान संख्या 6-ई 7594/

7594 का 10 जनवरी से लागू शेड्यूल

हैदराबाद प्रस्थान सुबह 10.20 बजे

भोपाल आगमन दोपहर 12.40 बजे

भोपाल प्रस्थान दोपहर 01.00 बजे

हैदराबाद आगमन दोपहर 03.15 बजे