Home मध्यप्रदेश स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने बैंकर्स व विभागीय अधिकारी समन्वित कार्य कर...

स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने बैंकर्स व विभागीय अधिकारी समन्वित कार्य कर परिणाम परिलक्षित करें : कलेक्टर

8

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक संपन्न

 

अनूपपुर

कलेक्टर  हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार मे जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने स्वरोजगार योजना संबंधी लाभ दिलाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करने तथा किसी भी हितग्राही का प्रकरण बिना किसी ठोस कारण के निरस्त न किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी   तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सहित स्वरोजगार मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंकर्स तथा आरबीआई व आर-सेटी के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में आजीविका मिशन, डूडा, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन आदि विभाग के स्वरोजगार मूलक योजना का क्रियान्वयन करने वाले अधिकारियों तथा बैंकर्स से प्रकरणों के वस्तु स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी बैंकर्स और विभागों को भेजे गए प्रकरणो में समन्वित कार्य कर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही कर जिले की सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास और संवर्धन के लिए अच्छे कार्य किए जांए।  बैंकर्स आगे बढ़कर आजीविका संवर्धन के प्रकरण स्वीकृत करें। मत्स्य, पशुपालन विभागों के स्वरोजगार मूलक योजनाओ में लक्ष्य के विरुद्ध प्रकरणों में स्वीकृति की कार्यवाही संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
 
स्वरोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ बैंकवार दस्तक देकर प्रस्तुत प्रकरणो पर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ऋण जमा अनुपात, प्राथमिकता क्षेत्र के लिए ऋण, कृषि क्षेत्र के लिए ऋण, कमजोर वर्ग के लिए ऋण की बैंकवार स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उद्यान, पशुपालन, कृषि, मत्स्य, सहकारिता आदि विभाग के अधिकारियों को बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त प्रयास के माध्यम से स्वरोजगार प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित आरबीआई के प्रतिनिधि अधिकारी ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि स्वरोजगार प्रकरण के निरस्त करने की कार्यवाही के संदर्भ में विभाग को लिखित में बैंकर्स जानकारी उपलब्ध कराएं।