Home विदेश रूस ने यूक्रेन पर जल, थल और नभ से ताबड़तोड़ 78 मिसाइल...

रूस ने यूक्रेन पर जल, थल और नभ से ताबड़तोड़ 78 मिसाइल और 106 ‘शाहेद’ और अन्य प्रकार के ड्रोन दागकर हमले किए

8

वॉरसा
रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन साल से चल रहा युद्ध और गहरा गया है। क्रिसमस के दिन यानी बुधवार को रूस ने यूक्रेन पर जल, थल और नभ से ताबड़तोड़ 78 मिसाइल और 106 ‘शाहेद’ और अन्य प्रकार के ड्रोन दागकर हमले किए। अधिकांश हमले यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर किए गए। इसकी वजह से यूक्रेनी लोगों को क्रिसमस की सुबह मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। पड़ोसी देश और नाटो सदस्य देश पोलैंड रूस के इस हमले से बौखला गया और फटाफट क्रिसमस की सुबह ही रूस सीमा पर फाइटर जेट विमान तैनात कर दिए।

पोलिश सशस्त्र बलों की संचालन कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी है रूस के मिसाइल हमलों को देखते हुए लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिया गया है। पोस्ट में कहा गया है कि यूक्रेन से सटी सीमा पर एयर डिफेंस सिस्टम की भी तैनाती कर दी गई है। पोलिश कमांड ने कहा है कि पोलैंड सीमा पर इस तरह की तैयारी आसन्न खतरों से निपटने के तहत एक मानक प्रक्रिया है। पोलैंड के डिफेंस कमान ने कहा है कि नाटो क्षेत्र में रूस का मुकाबला करने के लिए यह त्तकाल उठाया गया कदम है।

बता दें कि पोलैंड नाटो का सदस्य देश है। रूस से उसके भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं। यह तीसरी बार है, जब पोलैंड ने सीमा पर फाइटर जेट विमानों की तैनाती है। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में भी पोलैंड ने यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमलों का जवाब लड़ाकू विमानों को भेजकर दिया था। इसके अलावा इसी साल अगस्त में भी पोलैंड ने बाल्टिक सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में टोही मिशन पर आए एक रूसी विमान IL-20 को खदेड़ने के लिए दो F-16 फाइटर जेट विमानों को भेजा था। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस का दिन चुना। इससे अधिक अमानवीय क्या हो सकता है?’’ यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने फेसबुक पर दिए एक बयान में कहा कि रूस ने फिर से ‘‘ऊर्जा अवसंरचना पर बड़े पैमाने पर हमला किया है।’’ हालुशेंको ने कहा, ‘‘(बिजली) वितरण प्रणाली संचालक ने बिजली प्रणाली को हुई क्षति के प्रभाव को सीमित करने के लिए खपत न्यूनतम करने के उपाय किए हैं। जैसे ही सुरक्षा स्थिति अनुकूल होगी विद्युतकर्मी नुकसान का आकलन करेंगे।’’

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस द्वारा देश के पूर्व में खारकीव, निप्रो और पोल्टावा क्षेत्रों पर कई मिसाइल दागी गईं। यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी डीटीईके ने कहा कि रूस ने बुधवार सुबह उसके एक ताप विद्युत संयंत्र पर हमला किया। इसने बताया कि इस वर्ष यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर रूस का यह 13वां हमला है।