Home मध्यप्रदेश शाजापुर : कालापीपल मंडी में सुबह लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव के...

शाजापुर : कालापीपल मंडी में सुबह लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव के घर पर छापा मारा

14

शाजापुर
 गुरुवार तड़के 5:30 बजे कालापीपल के अंबिका नगर स्थित पंचायत सचिव के निवास पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। यहां अधिकारियों द्वारा परिजनों से पूछताछ एवं जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि मुख्य जांच आष्टा में की जा रही है। इसी के तहत ग्राम बमुलिया मूंछाली एवं कालापीपल में भी लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मामला पंचायत सचिव मुरली शर्मा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।