Home मध्यप्रदेश आयुष सेवाओं के विस्तार के लिये अधोसंरचना विस्तार का किया जा रहा...

आयुष सेवाओं के विस्तार के लिये अधोसंरचना विस्तार का किया जा रहा है काम

7

भोपाल

प्रदेश में आयुष सेवाओं के विस्तार के लिये आयुष विभाग द्वारा अधोसंरचना के विकास एवं विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य में 25 जिला आयुष कार्यालयों के नवीन भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही 58 आयुष औषधालयों के नवीन भवनों के निर्माण कार्य को भी पूरा किया गया है।

प्रदेश में सरकारी आयुष कॉलेजों के सुदृढ़ीकरण के लिये करीब 20 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गई है। इस राशि से शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। प्रदेश में संचालित आयुष औषधालयों का उन्नयन कर 400 हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रारंभ किये जा रहे है। शासकीय स्वशासी आयुर्वेद कॉलेज रीवा के गर्ल्स हॉस्टल और रीवा जबलपुर के ओपीडी भवन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। भोपाल के कलियासोत स्थित आयुष परिसर में शासकीय स्वशासी यूनानी महाविद्यालय में 180 बिस्तरीय गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसे आगामी 3 माह में पूरा किये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।