गंभीर मरीजो को नेहरू चिकित्सालय एवं विन्ध्यनगर के चिकित्सालो में किया जाये रेफर
सिंगरौली
जिला चिकित्सालय के साथ साथ अन्य शासकीय चिकित्सको के हड़ताल में चले जाने के कारण चिकित्सालयी व्यवस्थाओ को सुचारू संचालन हेतु एवं मरीजो समय पर उचित उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य के कलेक्टर श्री अरूण परमार के अध्यक्षता में एनसीएल एवं एनटीपीसी, मिश्रा पाली क्लीनिक एवं आयुर्वेदीक चिकित्सको के साथ कलेक्लट्रेट सभागर में बैठक आयोजित हुई।
बैठक उपस्थित चिकित्सको को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि जैसा कि विदित है कि जिला चिकित्सालय के साथ साथ दूसरे चिकित्सालयो में सेवा दे रहे चिकित्सक अनिश्चित कालीन हड़ताल में है जिससे चिकित्सालयो में भर्ती तथा आने वाले मरीजो के उपचार में समस्या न हो इसके लिए आप सबके सहयोग की आवश्यकता है। बैठक में नेहरू चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा इस आशय की सहमति प्रदान की गई कि शिशु रोग चिकित्सक दो घण्टे पीडीआईसीयू अपने सेवा देगे। तथा चिकित्सालय में भर्ती शिशुओ स्वास्थ्य का परीक्षण करेगे। उन्होने सहमति दी कि गंभीर मरीज जिन्हे चिकित्सालय से रेफर किया जायेगा उन्हे सुविधा के साथ नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कर उचित उपचार मुहैया कराया जायेगा।
वही एनटीपीसी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी अपनी सहमति प्रदान की गई कि एनटीपीसी में चिकित्सालय के चिकित्सको द्वारा समय समस पर जिला चिकित्सालय मे अपनी सेवा प्रदान की जायेगी। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.के जैन एवं सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी झा को निर्देश दिये कि नेहरू चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं एनटीपीसी के चिकित्सा अधिकारी के साथ अपनी समजस्य के साथ जिस मरीज को नेहरू तथा एनटीपीसी चिकित्साल में रेफर किया जाना उसके संबंध में तत्काल अवगत कराये।
कलेक्टर ने तत्कालीन चिकित्सा व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु सहयोग देने वाले चिकित्सा अधिकारी नेहरू चिकित्सालय तथा एनटीपीसी विन्ध्यनगर के चिकित्सको सहयोग के लिए उन्हे धन्यवाद दिया।बैठक में एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, माईकल तिर्की, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी नेहरू चिकित्सालय डॉ. विवेक खरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनटीपीसी विन्ध्यनगर बी.सी चतुर्वेदी, मिश्रा पाल क्लीनिक के चिकित्सा डॉ. डी.के मिश्रा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी धर्मेश कुमार उपस्थित रहै।