Home मध्यप्रदेश कॉलेज की बस ने छात्रा को कुचला, छात्रा की हालत नाजुक,...

कॉलेज की बस ने छात्रा को कुचला, छात्रा की हालत नाजुक, जबलपुर किया गया रेफर

11

कटनी
 घर से कॉलेज जाने के लिए निकली गर्ल्स कॉलेज की एक छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा उसी गर्ल्स कॉलेज की बस से हुआ जिस गर्ल्स कॉलेज की बस से छात्रा कॉलेज जा रही थी। घटना के तत्काल बाद गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे तत्काल जबलपुर रेफर कर दिया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मतवारी टिकुरी टोला निवासी 18 वर्षीय अंशिका गर्ग पिता सुनील गर्ग शासकीय गर्ल्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करती है। रोज की तरह वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। कॉलेज की बस से जब वह यात्रा करते हुए झिंझरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सत्संग भवन मोड पर पहुंची तो बस चालक ने बस खड़ी करके सभी छात्राओं को उतार दिया। अन्य छात्राओं के साथ अंशिका भी बस से उतर गई। जैसे ही वह बस के नीचे उतरी इस दौरान अचानक बस चालक ने बस आगे बढ़ा दी और वह फिसल कर बस के पहिए के नीचे आ गई। बताया जाता है की घटना में छात्रा अंशिका का एक पर पूरी तरह कुचल गया। घटना के तुरंत बाद उसे लोगों ने शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबलपुर में इलाज रत अंशिका की हालत नाजुक बताई जा रही है।