Home मध्यप्रदेश ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर...

ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप

9

ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है। अटल बिहारी वाजपेई का ग्वालियर से गहरा नाता है, उनका जन्म ग्वालियर में ही हुआ। इस मौके पर पहली बार ग्वालियर शहर में LNIPE में तीन दिवसीय हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। इस हेल्थ कैंप में एम्स भोपाल के 22 डिपार्टमेंट के डॉक्टर अपनी निशुल्क सेवाएं मरीजों को देंगे।

शिविर का शुभारंभ 25 दिसंबर को होगा जो 27 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान ग्वालियर चंबल अंचल के विभिन्न जिलों के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मरीज को भी इस हेल्थ सिविल में निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। एम्स के डॉक्टर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे और उन्हें निशुल्क परामर्श के अलावा दवाइयां भी देंगे। यह पहला मौका है जब एम्स के डॉक्टर ग्वालियर चंबल अंचल में कैंप लगाकर ग्वालियर चंबल अंचल और राजस्थान उत्तर प्रदेश के मरीज को चिकित्सकीय परामर्श देंगे।

इसके लिए मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। ग्वालियर के सांसद भरत सिंह कुशवाहा इस हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्थ कैंप में अभी तक 29 हजार से अधिक मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हेल्थ कैंप में आने वाले मरीजों और उनके अटेंडेंर को कैंप में भोजन आदि भी दिया जाएगा।