Home राज्यों से बिहार-पूर्व डीजीपी के घर के पास दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मारी, एक...

बिहार-पूर्व डीजीपी के घर के पास दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मारी, एक आरोपी हिरासत में

16

पटना।

बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज के आवास से महज चंद कदम की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की। शनिवार सुबह कंकड़बाग खाना क्षेत्र के चंदन ऑटो मोबाइल के पीछे चाय दुकानदार राजेंद्र राय के ऊपर अपराधी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। घटना में गोपाल बाल-बाल बच गए।

वह बचने के लिए पास के अमूल आइसक्रीम पार्लर में घुस गए। अपराधी की गोली से दुकान को भी काफी क्षति हुआ है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना पुलिस और सदर एएसपी पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने अमन कुमार को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसे चांदमारी रोड से पकड़ा है। लोगों का कहना है कि घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले और इस मामले में शामिल सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

इधर, मामले की जानकारी देते हुए सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि अपराधी पैदल ही आए थे और लगभग चार से पांच राउंड गोलियां चलाई है। जिसमें चार खोखे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है। कंकड़बाग खाना क्षेत्र के चंदन ऑटो मोबाइल के ठीक सामने एक रामप्यारी टी स्टॉल है। इसके दुकानदार पर फायरिंग की गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।