Home हेल्थ नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

7

नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर आता है। उम्मीदों का यह कारवां हर साल बनता और बिगड़ता है। यह वह समय होता है, जब हर व्यक्ति अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर नए साल में सफलता हासिल करने के लिए अपने लिए कुछ अलग न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनाने की कोशिश करता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आने वाले नए साल में आपका सामना कभी भी निराशा से ना हो तो ये न्यू ईयर रेजोल्यूशन आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं।

डिजिटल डिटॉक्स
इस साल के रेजोल्यूशन में खुद से यह वादा करें कि आप दिनभर में कुछ तय घंटे अपने स्मार्टफोन से दूर रहेंगे। अपने दिनभर के सभी जरूरी काम निपटाने के बाद थोड़ा समय किताबों और अपनी हॉबी को दें। जरूरत से ज्यादा फोन यूज करने से मानसिक थकावट के साथ कई तरह की बीमारियां भी घेर सकती हैं।

बचत
इस साल फिजूलखर्ची को छोड़कर अपनी आय और खर्चों का हिसाब रखने की कोशिश करें। अगर आपको बचत की आदत नहीं है तो इस नए साल उसे प्राथमिकता देते हुए हर महीने अपनी आय का एक हिस्सा बचत के लिए अलग रख दें।

यात्रा
घर से ऑफिस और ऑफिस से घर के अपने रूटीन को बदलकर, इस साल नई जगहों को एक्सप्लोर करने का नियम बनाएं। अलग-अलग जगह की यात्रा करने से ना सिर्फ आपका मूड अच्छा बना रहता है बल्कि आपको नई संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी मिलती है।

पॉजिटिव बने रहे
नए साल में नेगेटिव सोच को छोड़कर खुद को पॉजिटिव बनाए रखने का प्रयास करें। हर परिस्थिति या विचार का सकारात्मक पहलू देखने की भी कोशिश करें। जब भी नेगेटिव विचार आएं, तो खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करें।

परिवार के साथ समय बिताएं
भागदौड़ भरी जिंदगी में आज व्यक्ति के पास अपने परिवार को देने के लिए भी उचित समय नहीं है। जिसकी वजह से लोगों के बीच दूरियां आने लगती हैं। ऐसे में इस साल अपने करियर के साथ परिवार को भी साथ लेकर चलें। ऐसा करने से ना सिर्फ आपका परिवार और दोस्त बल्कि आप खुद भी खुश रहने लगेंगे। याद रखें एक प्रसन्न मन ही सफलता की नींव रख सकता है।

खुद के लिए समय निकालें
इस साल परिवार, ऑफिस और बच्चों के साथ खुद के लिए भी थोड़ा सा समय निकालने की कोशिश करें। अपने इस मी-टाइम के दौरान खुद को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में सोचें। अगर आप अपने पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग, गार्डनिंग जैसे शौक भूल चुके हैं तो इस साल एक बार फिर उन्हें दोबारा याद करके जिंदा करने की कोशिश करें। आपकी ये कोशिश आपके मन को खुशी और संतोष से भर देगी।

योग का लें संकल्प
अपने दिन की शुरुआत योग और ध्यान के साथ करने का संकल्प लें। सुबह-सुबह योग और ध्यान करने से शरीर में दिन भर ऊर्जा बनी रहने के साथ दिमागी सेहत भी अच्छी बनी रहती है। जिससे व्यक्ति किसी भी काम को करने में आलस महसूस नहीं करता है।