Home धर्म ऑफिस में भी वास्तु नियमों का रखे ध्यान, कोई नहीं रोक पाएगा...

ऑफिस में भी वास्तु नियमों का रखे ध्यान, कोई नहीं रोक पाएगा तरक्की

7

नई दिल्ली

प्राचीन हिंदू प्रणाली, वास्तु शास्त्र आज भी काफी लोकप्रिय है। रोजमर्रा के जीवन में लोग इसका पालन करते हैं, जिससे उन्हें काफी लाभ भी देखने को मिलता है। ऐसे में यदि आप नए साल में अपने ऑफिस में भी वास्तु नियमों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपके लिए तरक्की के योग बनने लगते हैं।

रख सकते हैं ये मूर्ति
कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए आप अपने ऑफिस डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति रख सकते हैं। इसी के साथ मानसिक शांति प्राप्ति करने के लिए गौतम बुद्ध की मूर्ति रखी जा सकती है। इससे आपको काफी लाभ देखने को मिल सकता है।

पेड़-पौधे न केवल ताजगी लाने का काम करते हैं, बल्कि वास्तु की दृष्टि से भी इन्हें ऑफिस डेस्क पर रखना काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आप अपने ऑफिस डेस्क पर बांस, तुलसी और मनी प्लांट जैसे पौधे रख सकते हैं। इससे माहौल भी सकारात्मक बना रहता है और आपकी कार्यक्षमता बढ़ती है। इसी के पॉजिटिव एनर्जी का प्लो बनाए रखने के लिए साथ ताजे फूल भी पानी में डालकर रखे जा सकते हैं।

नहीं आएगी कोई बाधा
आने वाले साल में आप अपने ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल बॉल रख सकते हैं। इसे रखने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा को सबसे बेहतर माना गया है। इससे आपके काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी और रुके हुए काम भी जल्द पूरे होंगे। इसके अलावा आप अच्छे परिणाम के लिए अपने डेस्क पर धातु का कछुआ, पिरामिड और घड़ी आदि भी रख सकते हैं।

रखें इन बातों का ध्यान
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र किया गया है, जिन्हें अपने ऑफिस डेस्क पास बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए, वरना इससे आपको विपरीत परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे में रुकी हुई घड़ी, सूखे हुए फूल, बेकार पड़े कागज और पुरानी फाइलों आदि को अपने डेस्क से हटा देना चाहिए। वरना ये चीजें नकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं।