पटना।
राजधानी में एक ओर जहां अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर डीजीपी बिहार विनय कुमार रात्रि में खुद ही गश्ती और पेट्रोलिंग का जायजा लेने खुद ही निकल सड़कों पर दिखते नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल स्थित एक दवा दुकान की है। जहां छह की संख्या में रहे शातिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोर पहले आते हैं और कंबल से दुकान को ढक देते हैं। फिर चोरों ने दुकान के शटर को टेढ़ा करता है। जैसे ही शटर टेढ़ा होता है तो उसमें एक करीब छह वर्ष के नाबालिग बच्चे को अंदर प्रवेश करवाता है। उसके बाद नाबालिग बच्चा मोबाइल से टॉर्च जलाकर 25,000 नकद और दुकान में रखे दवा और कंडोम की चोरी कर फरार हो जाते हैं। हालांकि, घटना की जानकारी जब दुकानदार सुबह में आता है दुकान खोलने तो उस समय पता चलता है कि दुकान में चोरी हुई है। दुकानदार के द्वारा कंकड़बाग थाने को सूचना देने के बाद कंकड़बाग थाना की पुलिस आती है और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान करने में जुट गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि छह की संख्या में चोर आते हैं और कंबल के सहारे दुकान के शटर को ढक देते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस की गश्ती पर उठ रहे सवाल
एक तरफ बिहार के डीजीपी बनते ही विनय कुमार खुद सड़कों पर उतर कर जायजा ले रहे हैं और अपने अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसके बाबजूद भी पुलिस एक्टिव नजर नहीं आ रही है।