Home मध्यप्रदेश स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क जाँचों की नवीन संख्या निर्धारित

स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क जाँचों की नवीन संख्या निर्धारित

2

सीएमएचओ निर्धारित जाँच की स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्धता सुनिश्चित करें

भोपाल

उप, प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 100 बिस्तर से कम क्षमता के चिन्हित सिविल अस्पताल में आवश्यक नवीन जाँच संख्या का निर्धारण किया गया है। आयुक्त-सह-सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिये हैं कि स्वास्थ्य केन्द्र में हाल ही में निर्धारित की गई नि:शुल्क जाँच संख्या को मरीजों के लिये उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उप स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में निर्धारित 17 प्रकार की जाँच में एचबी एस्टीमेशन, यूरिन प्रेग्नेंसी, यूरिन एल्बुमिन, यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस-बी इन्फेक्शन, स्पुटम फॉर एएफबी, आयोडीन साल्ट, यूरिन टेस्ट, एचआईवी, डेंगू, सिफलिस, एन्टी एचसीवी और चिन्हित जिलों में सीमर फॉर फायलेरियासिस शामिल हैं।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 100 बिस्तर से कम क्षमता के चिन्हित सिविल अस्पताल में नवीन निर्धारण में 80 प्रकार की जाँच में यूरिन प्रेग्नेंसी, यूरिन एल्बुमिन, यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस-बी इन्फेक्शन, ब्लड ग्रुपिंग, सिफलिस, एचआईवी, विडाल, ईएसआर, एसटीडी, ग्राम स्टेनिंग, थ्रोट स्वाब, डिप्थीरिया, पेरीफेरल ब्लड फिल्म, एएफबी, एमपी स्लाइड, लेप्रोसी, ब्लीडिंग टाइम, क्लॉटिंग टाइम, एन्टी एचसीवी, कोलेरा, वीआईए, टीबी, चिन्हित जिलों में सीमर फॉर फायलेरियासिस, यूरिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, ब्लड सीमर, सीबीसी, डेंगू, सीआरपी, यूरिक एसिड, जीटीटी, एसडीएल, एल्केलाइन फास्फेट, आयरन, केल्शियम, एलडीएल, विटामिन-डी, एफबीएस, कोलेस्ट्राल, आरए फेक्टर, एएसओ, टी3, एसजीओटी, टी4, आरबीएस, जी6पीडी, क्रेटिनाइन, टीएसएच, प्रोटीन टोटल, ट्राइग्लीसराइड, हीमोग्लोबिन एस्टीमेशन, पीपीबीएस, एलएच, एचबीए1सी, एसजीपीडी, टोटल ल्यूकोसाइट काउंट, डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट, प्लेटलेट काउंट, एस ब्लीरुबिन, ब्लीरूबिन डायरेक्ट एण्ड इनडायरेक्ट, एसवीएलडीएल, एप्सोल्यूट एसीनोफिल काउंट, एसग्लोव्यूलिन, यूरिन फॉर माइक्रो एल्बुमिन, रेटीक्यूलोसाइट काउंट, ब्लड यूरिया, एस एल्बुमिन एण्ड एजी रेशो, एस सोडियम, एस पोटेशियम, एस क्लोराइड, सीके-एमबी और डी-डाइमर शामिल हैं।