Home मध्यप्रदेश ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत

ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत

14

ग्वालियर
ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसा ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में हुआ, जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

शतावरी की जड़ खोदने गए थे जंगल
जानकारी के अनुसार सहारिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग शाम 4 बजे पई खो गांव से जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर से गए थे। जड़ खोदने के बाद उसको ट्राली में भरकर सभी लोग अपने गांव कैथ थाना घाटीगांव आ रहे थे।

ट्रैक्टर के सामने आई भैंस
रास्ते में आंतरी तिलावली तिराहे के पास रात 9 बजे के करीब सामने एक भैंस आ गई जिसको बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने स्टीयरिंग मोड दी और ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले चारों लोग कैत गांव के रहने वाले थे।

प्रशासन ने दिए हर संभव मदद के निर्देश
घटना की सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तत्काल घायलों की मदद के लिए पहुंचे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज का इंतजाम करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। कलेक्टर ने मृतकों के आश्रितों को शासन के प्रावधानों के तहत हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

जान गवांने वाले लोग
मृतकों के नाम फूलवती पत्नी पप्पू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी कैत थाना घाटीगांव , रामदास आदिवासी उम्र 46 साल निवासी केंत घाटीगांव , अरुण पिता रामदास आदिवासी उम्र 14 साल निवासी कैत एवं कस्तूरी बाई पति जंगलिया आदिवासी उम्र 65 साल निवासी कैत हैं।