Home व्यापार बजाज ऑटो की कुल बिक्री अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 3.31 लाख...

बजाज ऑटो की कुल बिक्री अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 3.31 लाख इकाई पर

3

नई दिल्ली
 वाहन कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 3,31,278 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी ने अप्रैल, 2022 में 3,10,774 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अप्रैल में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 2,87,985 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,81,711 इकाई थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 95 प्रतिशत बढ़कर 1,81,828 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 93,233 इकाई थी। माह के दौरान कंपनी का दोपहिया निर्यात 44 प्रतिशत घटकर 1,06,157 इकाई रहा। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,88,478 वाहनों का निर्यात किया था।

कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 43,293 इकाई रही, जो अप्रैल, 2022 में 29,063 इकाई रही। घरेलू बाजार में कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री साढ़े तीन गुना होकर 31,344 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 8,944 इकाई रही थी। हालांकि, कंपनी का वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 41 प्रतिशत घटकर 11,949 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 20,119 इकाई था।

अशोक लेलैंड की बिक्री अप्रैल में 10 प्रतिशत बढ़ी

 वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अप्रैल, 2023 में 10 प्रतिशत बढ़कर 12,974 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,847 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 12,366 इकाई रही, जो अप्रैल, 2022 में 11,197 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात मामूली घटकर 650 से 608 इकाई रह गया।