Home राज्यों से बिहार-औरंगाबाद में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंद डाला, दर्दनाक मौत से...

बिहार-औरंगाबाद में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंद डाला, दर्दनाक मौत से परिजन हुए बेसुध

13

औरंगाबाद.

औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र में कदियाही रोड में मायापुर के पास रविवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद डाला। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। मृतक की पहचान ओबरा बाजार के बेल रोड निवासी मृत्युंजय दूबे (48) के रूप में की गई है।

इधर, हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ओबरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि मृत्युंजय अपना खेत देखने मायापुर के पास जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर से उसे रौंद डाला, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे जीवित समझते हुए आनन-फानन में इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़ पड़े। वहां पहुंचने पर मृत्युंजय दूबे की मौत होने की जानकारी मिलते ही परिजन चीखने चिल्लाने। परिजनों की चीख से अस्पताल में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। फिलहाल परिजनों में हाहाकार मचा है। उनका रो रोकर बुरा हाल है।