Home मध्यप्रदेश फरियादी के आवेदन के बाद पुलिस की कार्यवाही शुरू

फरियादी के आवेदन के बाद पुलिस की कार्यवाही शुरू

10

अनूपपुर
दिनांक13/12/2024 को फरियादिया कमलेश्वरी (परिवर्तित नाम) निवासी मौहारी थाना राजेन्द्रग्राम की उपस्थित थाना आकर एक किता लिखित एवं स्वयं के हस्ताक्षरित आवेदन पत्र गोलू पनिका पिता दशरथ पनिका निवासी मौहारी एवं अन्य दो लोगों के द्वारा जबरन बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में पेश की । फरियादिया के आवेदन से अपराध धार  87,64,70(1),351(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण अति गंभीर किस्म का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा आरोपीगणों की त्वरित गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जो प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये फरारसुदा आरोपी की गिरफ्तार हेतु तत्काल पता तलाश कर प्रकरण के आरोपी गोलू उर्फ सुनील कुमार पिता दशरथ पनिका उम्र 25 वर्ष  निवासी मौहारी थाना राजेन्द्रग्राम को आज दिनांक 14/12/2024 को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी गोलू पीड़िता के ही मोहल्ले का रहने वाला है जिसको पीड़िता पूर्व से जानती पहचानती थी ।
पीड़िता द्वारा धारा 183 बी एन एस एस के न्यायालयीन कथन में आरोपी गोलू के द्वारा ही दुष्कर्म करना बताया है, सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना की कोई बात नहीं बताई है ।आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा । सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय पुष्पराजगढ़ के मार्गदर्शन में निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकरे , सउनि आनंद प्रकाश बेक, प्र.आर. 142 वीरेन्द्र सिंह , प्र.आर. 26 धीरेन्द्र प्रसाद , प्र.आर. 50 तिलकराज सिंह ,  म.प्र.आर. 143 शिवकुमारी धुर्वे , आर. 245 छोटेलाल साहू , आर. 460 मदगेन्द्र पटेल , आर. 267 दुर्गेश सिन्द्राम , चा.आर. 554 प्रदीप बारेला की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।