लखनऊ
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चार मई को होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार आज थमा . नेता अब वोट की खातिर ट्विटर वार करना शुरू कर दिए हैं. एक दूसरे पर आरोप लगाने और मतदाताओं को लुभाने का सिलिसिला अभी भी लगातार जारी है. सभी दल अपने चुनावी वादों से ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कोशिश में हैं. साथ ही एक दूसरे की कमियां भी सामने ला रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि उन्हें वोट देने से क्या फायदा होगा और नहीं देने से क्या नुकसान होगा.
इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट के जरिए निकाय चुनाव मतदान से पहले बड़ा बयान दिया है. मायावती ने विरोधी पार्टियों पर सीधा निशाना साधते हुए मतदाताओं से भावुक अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप भी लगाए हैं. बता दें कि मायावती की पार्टी इसबार भी दलित-मुस्लिम वोट बैंक के भरोसे अपनी नैया पार लगाना चाहती है. पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर काफी गंभीर है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था.
क्या कहा मायावती ने
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, ''यूपी निकाय चुनावों के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव हेतु हालांकि विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक़ व दायित्व के प्रति वफ़ादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना है.''
मायावती ने आगे कहा कि साथ ही, ''इस चुनाव के लिए भी भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों तथा कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वोटरों को इनके बहकावे में न आकर अपने व अपने क्षेत्र के हित एवं विकास के लिए बीएसपी उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील.''