Home छत्तीसगढ़ जनता के बीच कांग्रेस की आवाज मुखर करेंगे वक्ता : गोस्वामी

जनता के बीच कांग्रेस की आवाज मुखर करेंगे वक्ता : गोस्वामी

1

कोंडागांव

कोंडागांव जिले में कांग्रेस भवन कोंडागांव में वक्ता चयन के प्रभारी सुनील गोस्वामी ने कांग्रेस के वक्ता बनने इच्छुक प्रतिभागियों से उनकी वाकपटुता व अपनी बातों के प्रस्तुतीकरण सहित अन्य बारीकियों से रूबरू हुए। वक्ता चयन प्रभारी कोंडागांव सुनील गोस्वामी ने वक्ता चयन के उद्देश्य से उपस्थित कांग्रेस जनों को अवगत कराते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति और पार्टी द्वारा निर्धारित विषय सूची और स्थानीय विषयो के अनुसार अपनी बातों को रखे।

उन्होंने कहा कि वक्ता कांग्रेस के मुख्यपात्र होते हैं और उन्हें विषयों की जानकारी के साथ-साथ अपनी पार्टी की रीति नीति सिद्धांत पर चलते हुए संगठन की जिम्मेदारी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाकर जहां हितग्राहियों को उसका लाभ दिलाना होता हैं वही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए विरोधियों के झूठ फरेब अफवाह का मुंहतोड़ जवाब भी देने का कार्य कांग्रेस पार्टी की ओर से वक्ता को करना होता हैं।

पार्टी के आयोजित सभा, कार्यक्रम में पार्टी की ओर से अपनी बात भी रखने प्रदेश कांग्रेस कमेटी योग्य वक्ताओं के चयन के लिए यह अभियान प्रारंभ किया हैं। कोंडागांव जिला में वक्ताओं की कोई कमी नहीं है यहां के वक्ता समृद्ध सशक्त और मंझे हुए हैं बस जरूरत हैं उन्हें सामने लाने की उन्हें तराशकर उनकी आवाज को मुखर करने की वक्ताओं के नामों को पीसीसी में प्रस्तुत करने के बाद प्रदेश कांग्रेस के द्वारा अधिकृत वक्ताओं की सूची जारी की जाएगी और उन्हें प्रशिक्षित कर मैदान में उतारा जाएगा वक्ता चयन अभियान के उद्देश्य से अवगत कराने के पश्चात पार्टी के आंतरिक साक्षात्कार के रूप में चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई हैं।

इस वक्ता चयन अभियान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव जेपी यादव जिला उपाध्यक्ष बिरस साहू, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, ब्लाक अध्यक्षगण तरुण गोलछा, भरत देवांगन, शंकर मंडावी, कांकेर ब्लाक अध्यक्ष मनोज जैन, प्रदेश डेलीगेट रामकुमार कश्यप, राजेंद्र साहू,जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, शकूर खान, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, नन्दू दीवान, वरुण सेठिया, लोकमन दीवान, हेमलाल बघेल, श्याम सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, पार्षद इरशाद खान, गजेंद्र राठौर, ब्रिज सोढ़ी, बंशी यादव, भिंगु राम कश्यप, वीनोद सोरी, चन्दर बघेल, ब्रम्हा मरकाम, अनिता पोयाम, सूकमु कोर्राम, प्रवीण मिश्रा, गीतेश बघेल सहित भारी संख्या में प्रतिभागी और पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहैं।